लखनऊ, मई 11 -- कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज जल्द ही खिलाड़ियों को शानदार सौगात सौंपने वाला है। कॉलेज कैंपस में नवनिर्मित वातानुकूलित जिम जल्द ही यहां के खिलाड़ियों को अभ्यास की सुविधा मिलेगी। कॉलेज के प्रबंधकों के अनुसार सिर्फ कॉलेज के खिलाड़ी नहीं आस-पास इलाके के रहने वाले भी आकर जिम में अभ्यास कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें शुल्क देना होगा। इसके लिए जल्द ही शासन से अनुमति ली जायेगी कॉलेज के लोगों के अनुसार कॉलेज कैंपस में मौजूद खेल सुविधाओं का प्रयोग करने का अधिकार वहां के खिलाड़ियों को ही है। बाहरी खिलाड़ियों को यहां पर प्रवेश की अनुमति नहीं है। कॉलेज में एथलेटिक्स, क्रिकेट, वॉलीबाल, हॉकी के छात्रावास मौजूद हैं। छात्रावास के खिलाड़ी यहां पर सुबह और शाम के समय अभ्यास करेंगे। अन्य समय इस जिम का उपयोग किया जा सके, साथ ही ...