लखनऊ, अप्रैल 22 -- लखनऊ, संवाददाता। योगी सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश को खेल के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल किया जाए। इसके लिए हर सम्भव प्रयास किये जाए। ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें उचित प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाये। यह निर्देश खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने खेल विभाग के अधिकारियों ने दिए। मंगलवार को खेल मंत्री ने अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में अधिकारियों के साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रगति एवं आगामी योजना के संबंध में समीक्षा की गई। बैठक में खेल विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति, खेल सुविधाओं के विकास, खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधाओं एवं आगामी खेल आयोजनों की तैयारियों की विस्तार से चर्चा हुई। खेल मंत्री ने अधिकारि...