लखनऊ, अगस्त 6 -- लखनऊ, संवाददाता। खालसा इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जनपदीय विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता के बालक वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। अंडर-14, 17, 19 आयु वर्ग में खालसा के खिलाड़ियों ने आठ स्वर्ण पदक जीते। बालिका वर्ग में जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज चैंपियन बना। जनता गर्ल्स की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 स्वर्ण पदकों पर कब्जा किया। खालसा इंटर कॉलेज की देखरेख में कॉलेज के प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा एवं विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालयीय क्रीड़ा समिति के सचिव वेद प्रकाश यादव ने पुरस्कार वितरित किए। अंत में कॉलेज के प्रधानाचार्य सरदार वीरेंद्र सिंह ने सबका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कॉलेज के शारीरिक शिक...