लखनऊ, मई 6 -- हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ, सवांददाता। हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब और साउंड इमेजेज क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज कर पूरे अंक बटोरे। आदित्य प्रताप सिंह के हरफनमौला खेल के दम पर कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव अकादमी ने सभी विकेट खोकर 102 रन बनाए। मो.दानिश ने 51 रन बनाए। कूह की ओर से विजय यदुवंशी और आदित्य प्रताप सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में कूह क्लब ने तीन विकेट खोकर 103 रन बनाए और जीत दर्ज की। आदित्य ने 33 और नमन श्रीवास्तव ने 35 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच मुनींद्र मौर्या की सटीक गेंदबाजी की बदौलत साउंड इमेजेज क्रिकेट क्लब ने ट्रम्फ क्रिकेट अकादमी को ...