लखनऊ, जुलाई 16 -- सीआईएससीई लखनऊ साउथ ज़ोन कराटे टूर्नामेंट में लखनऊ, संवाददाता। सिटी मांटेसरी स्कूल के खिलाड़ियों ने आयोजित सीआईएससीई लखनऊ साउथ जोन कराटे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में कुल 28 स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इस टूर्नामेंट में क्षेत्रीय स्तर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों ने प्रतिभाग किया और अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया, जिसमें स्वर्ण पदक विजेताओं का चयन कानपुर में होने वाले आगामी सीआईएससीई रीजनल कराटे टूर्नामेंट के लिए कर लिया गया है। सर्वांगीण विकास पब्लिक कॉलेज, खरिका तेलीबाग में आयोजित टूर्नामेंट में सीएमएस कानपुर रोड ने सर्वाधिक 16 स्वर्ण पदक जीते। सीएमएस आरडीएसओ ने 10 स्वर्ण और सीएमएस राजेंद्र नगर नगर के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के दौरान मुख्य अतिथि देवेंद...