लखनऊ, जुलाई 13 -- लखनऊ, संवाददाता। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और क्षेत्रीय खेल कार्यालय की देखरेख में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-15 बालिका एकल के खिताबी मुकाबले में ओजस्वी मिश्रा और विश्लाक्षी सिंह के बीच सोमवार को खेला जायेगा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में रविवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में ओजस्वी मिश्रा ने सेमीफाइनल में आलिया सिद्दीकी को 22-20, 21-19 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। दूसरे सेमीफाइनल में विश्लाक्षी सिंह ने दक्षिता प्रजापति को 21-17, 19-21, 21-15 हराकर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन उप क्रीड़ाधिकारी राजेश गौड़ ने किया। इस मौके पर बैडमिंटन प्रशिक्षक एआर अंसारी, अमर सिंह यादव, जय सिंह यादव और सतीश यादव मौजूद रहे। प्रतियोगिता में 125 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता अ...