लखनऊ, जुलाई 6 -- लखनऊ, संवाददाता। किसान की बेटी जिया यादव का चयन भारतीय यूथ स्विमिंग टीम के लिए किया गया है। भारतीय टीम बहरीन में 23 से 27 अक्टूबर तक होने वाली एशियन यूथ गेम्स में प्रतिभाग करेगी। जिया ग्रुप-1 कैटेगिरी (15 से 17) वर्ग की 50 और 100 मीटर बैक स्ट्रोक स्पर्धा में जीत के लिए जोर आजमाइश करेंगी। जिया पहली बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। उनका चयन पिछले साल जूनियर नेशनल में जीते दो पदकों के आधार पर भारतीय टीम में किया गया। इसके बाद जिया के प्रदर्शन में लगातार सुधार आया है। इस आधार पर उनका चयन यूथ गेम्स के लिए चयनित भारतीय टीम में किया गया। यूपी स्विमिंग एसोसिएशन के डायरेक्टर रविन कपूर ने बताया कि जिया एक होनहार खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने कॅरिअर की शुरुआत झांसी में 15 मीटर के स्विमिंग पूल में ख...