लखनऊ, जुलाई 19 -- लखनऊ, संवाददता। सार ट्रॉफी के लिए खेली जा रही नीरू कपूर अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल की तस्वीर साफ हो गई। खिताबी मुकाबले में सीएएल यलो के सामने सीएएल लेवेंडर की चुनौती होगी। पहले सेमीफाइनल में लेवेंडर ने सीएएल ब्लैक को 132 रनों के बड़े अंतर से हराया। लेवेंडर के 185 रनों के जवाब में ब्लैक की टीम 53 रनों के योग पर ढेर हो गई। लेवेंडर की ओर मैन ऑफ द मैच हर्ष वर्धन पंत ने 15 चौके, तीन छक्के की सहायता से 76 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली। दूसरे सेमीफाइनल में सीएएल यलो ने सीएएल ग्रीन को नौ विकट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन की टीम 22.4 ओवर में 83 रनों के योग पर सिमट गई। रुद्रा ने 28 रन बनाये। यलो की ओर से मैन ऑफ द मैच अटल देव सिंह ने 4.4 ओवर में नौ रन देकर चार विकेट चटकाये। जवाब में यलो ने एक विकेट खोकर ल...