लखनऊ, जून 14 -- उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल की पुरुष टीम ने नेशनल थ्री ऑन थ्री नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप (अंडर 23) में केरल को 21-14 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश टीम इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपराजित रही। टीम में हर्ष डगर, कुशल सिंह, दिग्विजय सिंह और रिआंशू नेगी शामिल रहे। बास्केटबॉल से जुड़े खिलाड़ियों के अनुसार यूपी ने तेलंगाना को सेमीफाइनल में 19-17 से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में यूपी ने मध्य प्रदेश को 21-14 से शिकस्त दी। लीग के मैच में द्राल्ली , मिजोरम , गुजरात और गोवा को हरा कर यूपी टीम इस प्रतियोगता में अपराजित रही। उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. सीमा शर्मा में सभी प्लेयर्स को दस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया। इस वर्ष यह यूपी बास्केटबॉल टीम का राष्ट्रीय प्रतियोगताओं में दूसरा पदक है।...