लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफद मैच ईशान श्रीवास्तव के पांच विकेट और माइकल खान की नाबाद 51 रन की बदौलत कॉल्विन अकादमी ने एलसीए गदीर अंडर-16 ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। एलसीए न्यू सेंटर ग्राउंड पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में कॉल्विन ने पैंथर्स अकादमी को पर सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पैंथर्स अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 15.3 ओवर में 73 रन बनाये। अनमोल सिंह ने 11 और आशुतोष गिरि ने 10 रन बना सके। मैन ऑफद मैच रहे ईशान श्रीवास्तव ने पांच विकेट लिये। नवनीत पाल ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कॉल्विन अकादमी ने 10.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिये और सात विकेट से जीत दर्ज की। सलामी जोड़ी सक्षम मिश्रा 4 रन और प्रेम चंद 3 रन सस्ते में पवेलियन लौट गये। माइकल खान ने 27 गेंदों प...