लखनऊ, जुलाई 9 -- यूपी पुलिस और मिडविंटर क्लब के खिलाड़ियों ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए सतीश शुक्ला मेमोरियल फुटबॉल लीग में पूरे अंक बटोरे। यूपी पुलिस ने बुल्स क्लब को 2-0 और मिडविंटर क्लब ने कैंट हीरोज को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से शिकस्त दी। दिलकुशा ग्राउंड में खेली जा रही फुटबॉल लीग में बुधवार को पहले मुकाबले में यूपी पुलिस के सामने बुल्स क्लब ने चुनौती प्रस्तुत की। मुकाबले की शुरुआत से से ही यूपी पुलिस के खिलाड़ियों ने अपने दमदार आक्रमण की बदौलत बुल्स पर दबाव बना लिया। खेल के 20वें मिनट में इमरान ने साथी खिलाड़ी के पास को गोल में बदल कर पुलिस को पहली सफलता दिलाई। 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी पुलिस टीम ने इसके बाद हमलों की रफ्तार बढ़ाई तो ठीक तीन मिनट बाद ही सफलता मिल गई। इस बार इमरान खान ने बुल्स की रक्षापंक्ति में सेंध लगाने में कामयाबी ह...