लखनऊ, दिसम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर स्थित विबग्योर हाई स्कूल में आयोजित की गई अंतर जिला बालक व बालिका जूडो प्रतियोगिता में इंडियन पैरा एकेडमी के जूडोकाओं ने सबसे अधिक नौ स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग में 25 किग्रा से कम भार वर्ग में हरिकेश अवस्थी, 30 से कम में अरशान खान, 40 से कम में ओम सिंह, 45 से कम में प्रदीप, 73 किग्रा से अधिक भार वर्ग में धवल विश्वकर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। महिला वर्ग में 24 किग्रा से कम भार वर्ग में वंशिका चौहान, 36 से कम में कनक वर्मा, 40 से कम में अकर्शिका अग्रवाल और 44 से कम में पूजा कुमारी ने स्वर्ण पदक जीते। पुरुष वर्ग में 25 किग्रा से कम भार वर्ग में हार्दिक और 35 से कम में हरिओम अवस्थी ने रजत पदक जीता। 30 किग्रा से कम भार वर्ग में शिवा को कांस्य पदक मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...