लखनऊ, जुलाई 10 -- डॉ. अखिलेश दास टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। डॉ. अखिलेश दास टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में गुरुवार को इंटर नेशनल स्पोर्ट्स क्लब, गुरुकुल क्रिकेट क्लब और जीसीआरजी ने जीत दर्ज कर पूरे अंक प्राप्त किये। सार क्रिकेट गाउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते मल्टी फैसेलिटी प्रोफेशनल एरिना ने सभी विकेट खोकर 68 रन बनाये। मो. फैसल ने सबसे अधिक 14 रन बनाये। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब की ओर यश वर्धन सिंह और शिवा सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाये। जवाब में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने दो विकेट खोकर 71 रन बनाये और आठ विकेट से जीत दर्ज की। दिव्यांशु सिंह ने 27 गेंदों में 33 रन बनाये। डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम पर खेले गए मैच में गुरुकुल ने सात विकेट खोकर 154 रन बनाये। अपूर्व ने छह चौके, चार चौके की बदौलत 48 गेंदों म...