लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच आतिफ साजिद की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत यूपी टिंबर क्रिकेट क्लब ने हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में यूथ क्रिकेट क्लब को दो विकेट से हरा दिया। सोमवार को जीसीआरजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूथ क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 147 रनों की पारी खेली। कुलदीप चौहान ने छह चौके और तीन छक्के की बदौलत 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। यूपी टिंबर की ओर से हसन अख्तर, जय शुक्ला, करण सिंह, आतिफ साजिद और अनुभव श्रीवास्तव ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में यूपी टिंबर ने 19.5 ओवर में आठ विकेट खोकर 148 रन बनाए और जीत दर्ज की। आतिफ साजिद ने दो चौके और दो छक्के की सहायता से 24 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए। रिजूल पटेल ने तीन चौके और तीन छक्के की सहायता से 1...