लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय जूडो रेफरी और यूपी जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंजार को अंतरराष्ट्रीय जूडो फेडरेशन ने आठ डान (डिग्री) ब्लैक बेल्ट से नवाजा है। मुनव्वर पहले ऐसे भारतीय और साउथ एशियन खिलाड़ी एवं ऑफीशियल हैं, जिनकों यह उपलब्धि मिली है। यूपी जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर हलवासिया के अनुसार अंतरराष्ट्रीय जूडो फेडरेशन ने डान ग्रेड कमीशन में एशियाई मेंबर के रूप में नियुक्त किया है। भविष्य में मुनव्वर एशियाई खिलाड़ियों को डान ग्रेड देकर अंतरराष्ट्रीय जूडो फेडरेशन भेज सके। मुनव्वर को डान सर्टिफिकेट हाल ही में लखनऊ आये जापान के राजदूत ओनो केइची ने दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, राज्यसभा संसद बृज लाल, आईएएल मुकेश मेश्राम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...