लखनऊ, दिसम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददता। 21वीं बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग सी डिवीजन में शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में अवध स्काई, नेशनल यंगस्टर्स, एनईआर, सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी बीकेटी, जेके स्पोर्ट्स क्लब, इरम क्लब और जीसीआरजी क्रिकेट क्लब ने जीत के साथ पूरे अंक बटोरे। विशिष्ट ने दिलाई जीत लार्डस बालाजी मैदान पर खेले गए मैच में अवध स्काई क्रिकेट अकादमी ने डिवाइन क्रिकेट क्लब को 85 रनों के अंतर से हरा दिया। अवध स्काई के 175 रनों के जवाब में डिवाइन की टीम 90 रन के योग पर सिमट गई। विजेता टीम के विशिष्ट शुक्ला ने 85 रनों की पारी खेली। अरुण की शानदार बल्लेबाजी केएसीएफ मैदान पर खेले गए मैच में नेशनल यंगस्टर्स क्रिकेट क्लब ने चौहान स्पोर्टि्ंग को 30 रनों से पराजित किया। नेशनल ने पहले बल्लेबाजी की और सात विकेट खोकर 205 रन बनाये। जवाब में चौहान...