लखनऊ, जुलाई 10 -- चौक स्टेडियम पर जिला फुटबॉल लीग की शुरुआत गुरुवार को हुई। उद्घाटन मैच में अली और अबूजर के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत एलडीए क्लब (बी) ने लीग में जीत से आगाज किया। एलडीए ने एलाइट क्लब को 3-1 से शिकस्त दी गई। इसके बाद ममता क्लब और युवा क्लब के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा। इससे पहले लीग का उद्घाटन पार्षद अनुराग मिश्रा (अन्नू) ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ. उमंग खन्ना रहे। चौक स्टेडियम पर एलडीए क्लब बी और एलाइट के बीच मुकाबले की शुरुआत शानदार रही। दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर शुरुआत से हमले शुरू कर दिये। कुछ देर बाद ही एलडीए क्लब बी के अनुभवी खिलाड़ियों ने बेहतरीन रणनीति के बलबूते एलाइट पर दबाव बना लिया। एलडीए को पहली सफलता अली ने पहले हाफ के 30वें मिनट में दिलाई। उन्होंने एलाइट के रक्षा पंक्ति को चकमा देते हुए ...