लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच अर्जुन सिंह के हरफनमौला खेल की बदौलत इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब रेड ने डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में चैंपियन बनने को गौरव हासिल किया। सार क्रिकेट ग्राउंड ए पर सोमवार को खेले गए मैच में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने फाइनल मुकाबले में आरकेबी क्रिकेट क्लब को 174 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने 40 ओवर में 295 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी जोड़ी के प्रबल मौर्य (45 रन) और अर्जुन सिंह (79 रन) के बीच पहले विकेट लिए 122 रनों की साझेदारी हुई। प्रणव ने आतिशी पारी खेली और 55 गेंदों में सात चौके की सहायता से 75 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरकेबी टीम 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 121 रन ही जोड़ सकी। तीन रन के योग पर टीम ने तीन ...