लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच अथर्व प्रजापति के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत जीसीआरजी क्रिकेट क्लब ने द्वितीय एमएल मिश्रा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में यूनिटी क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया। सार क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में यूनिटी की टीम 27.4 ओवर में 103 रन बना कर बिखर गई। इमरान ने सबसे अधिक 33 रन बनाए। जीसीआरजी की ओर से साहिल राजा सिद्दीकी, ओम राय, मो.एम रजा और जावेद अंसारी ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में जीसीआरजी ने बिना विकेट खोए 109 रन बनाए और जीत दर्ज की। अथर्व प्रजापति ने नाबाद 58 और सुजीत मौर्य ने नाबाद 43 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच दीपेंद्र सिंह की सटीक गेंदबाजी की बदौलत प्लेफिट क्रिकेट क्लब ने लखनऊ व्हाइट्स क्रिकेट क्लब को 50 रनों से हराया। प्लेफिट मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्लेफि...