लखनऊ, जुलाई 7 -- क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी लखनऊ अतुल सिन्हा को कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य और उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कॉलेज सोसाइटी के सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सोमवार को दी गई। अब वह क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी के पद के साथ कॉलेज के प्रधानाचार्य और सोसाइटी के सचिव पद का कार्य भी देखेंगे। संयुक्त सचिव हृदय नारायण सिंह यादव ने सोमवार को इसके आदेश जारी किये। अब तक स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य का अतिरिक्त प्रभार क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अयोध्या अनिमेष सक्सेना के पास था। कुछ दिनों पूर्व वह लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भी थे। खेल विभाग ने पिछले महीने अनिमेष सक्सेना को लखनऊ से अयोध्या तबादला कर दिया था, वहीं मेरठ में तैनात क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा को लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी...