लखनऊ, अप्रैल 28 -- आईटीएफ जे 30 जूनियर टेनिस चैंपियनशिप 10 मई से लखनऊ, संवाददाता। शहर में आईटीएफ जे 30 जूनियर टेनिस चैंपियनशिप 10 से 17 मई तक खेली जायेगी। इसमें देश के साथ अन्य देशों के खिलाड़ी जीत के लिए जोरआजमाइश करते नजर आयेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता विजयंत खंड टेनिस एरीना में खेली जाएगी। प्रतियोगिता के लिए मेजबान भारत के साथ ही अन्य दस देशों से पांच सौ से अधिक खिलाड़ियों की एंट्री आई है। क्वालिफाइंग मुकाबलों के आधार पर खिलाड़ियों को मुख्य ड्रॉ में प्रवेश मिलेगा। 10 और 11 मई को क्वालिफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि मुख्य ड्रॉ के मुकाबले 12 से 17 मई तक चलेंगे। इस टूर्नामेंट में यूपी के खिलाड़ियों के पास अपनी इंटरनेशनल रैंकिंग सुधारने का मौका होगा, जो बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाते हैं। पूल पर तैनात होंगे दो लाइफग...