लखनऊ, दिसम्बर 21 -- वीमेंस अंडर-19 एक दिवसीय क्रिकेट एलीट ग्रुप सी से झारखंड ने अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। दूसरे नंबर पर मौजूद हैदराबाद ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ग्रुप ए मौजूद उत्तर प्रदेश की टीम तीसरे स्थान पर रही और क्वालिफाई नहीं कर सकी। नॉकआउट मुकाबले 25 दिसंबर से पुणे में खेले जायेंगे। झारखंड ने लीग मुकाबलें में पांच मैच खेले और सभी में मैच जीत दर्ज कर 20 अंक हासिल किये। अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद हैदरबाद ने पांच में से चार में जीत दर्ज की, एक में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में उसके खाते में 16 अंक हैं। आज झारखंड, चंडीगढ़ और मुंबई ने अपने मुकाबले जीतते हुए विजयी अंक प्राप्त किए। जीसीआरजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में झारखंड ने हिमाचल प्रदेश को 69 रनों से हरा दिया। झारखंड ने ...