लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ, संवाददाता। सुबह हुई तेज बारिश के बाद क्रिकेट एसोसिएश्न लखनऊ (सीएएल) ने मैदान सूखने पर दोपहर के सत्र में मुकाबले आयोजित करने की तैयारी की, लेकिन दिन भर रुक-रुक कर होती रही बारिश के चलते क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी मुकाबले रद्द करने पड़े। शुक्रवार को नीरू कपूर मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर और अखिलेश दास टी-20 के लीग मुकाबले खेले जाने थे। इन मुकाबलों में प्रतिभाग को सुबह के सत्र में मैच खेलने पहुंची टीमें बारिश थमने का इंतजार करती रही। लेकिन तेज बारिश के बाद जब मैदान में पानी भर गया तो आयोजकों ने सुबह की पाली के मैच निरस्त किए जाने का फैसला किया। दूसरे सत्र मे भी मुकाबले नहीं खेले जा सके। दिन भर बारिश का सिलसिला जारी रहीा। इसके बाद मैदान और विकेट गीला होने पर अंपायरों ने मैच निरस्त करनेका फैसला लि...