लखनऊ, फरवरी 19 -- -35वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। शुरुआती तीन क्वार्टर में दो गोल से पिछड़ने के बाद मेजबान यूपी ग्रेस पर दबाव बढ़ने के बाद कप्तान जानसन पाल ने मोर्चा संभाला। चौथे और अंतिम क्वार्टर में कप्तान ने अपने धमाकेदार अंदाज न केवल दो पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदल कर राजस्थान को बैकफुट पर धकेला, बल्कि जबरदस्त जीत के साथ फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। 35वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू सब-जूनियर (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में जब तीसरा क्वार्टर खत्म हुआ तो राजस्थान ने यूपी ग्रेस पर 4-2 की बढ़त ले रखी थी, लेकिन चौथे और अंतिम क्वार्टर में यूपी के कप्तान जानसन पाल ने तीन और मो. रियाज ने एक गोल कर टीम को 6-4 की न केवल बढ़त दिलाई, बल्कि इसी स्कोर से यूपी ...