रांची, सितम्बर 28 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के ईद पाहनटोली मैदान में आईटीसी और सशक्त फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बाउंस ऑफ जॉय मेला का आयोजन किया गया। मेले का मुख्य आकर्षण फुटबॉल टूर्नामेंट रहा। वहीं महिलाओं ने कबड्डी मुकाबले में दमखम दिखाकर सभी वाहवाही लूटी। आयोजन समिति ने बताया कि उद्देश्य समुदाय में खेल, फिटनेस और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। इस तरह का आयोजन अनगड़ा, कांके और ओरमांझी प्रखंड के 50 स्कूलों और 50 समुदायों में आयोजित करेंगे। आयोजन में हेड कोच नरेश महतो, मनोज कुमार, राहुल मुंडा, इरफान खान, प्रवीण, कोच पुष्पा, सुष्मिता और आशा भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...