बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बीबीएल पब्लिक स्कूल अलखनाथ रोड में रविवार को 35वां वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ मिलकर किया। सभी ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित की। प्री-प्राइमरी वर्ग की रंगारंग प्रस्तुति स्प्रिंग सिम्फनी ने सभी का मन मोहा, वहीं प्राइमरी वर्ग के विद्यार्थियों ने विविंग वंडर्स ड्रिल द्वारा अद्भुत तालमेल प्रस्तुत किया। संगीत मंत्रों के साथ योग एवं पिरामिड्स का आकर्षक प्रदर्शन विशेष केंद्र बिंदु रहा। विभिन्न वर्गों की दौड़ प्रतियोगिताओं, मार्शल आर्ट और अन्य खेल प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों ने उत्साह और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार ने म...