भागलपुर, फरवरी 28 -- अकबरनगर थाना क्षेत्र के खेरैहिया में फोरलेन बाईपास के समीप एनएच किनारे कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार धूं-धूंकर जलने लगी। जिससे इस रास्ते से होकर आवागमन करने वाले वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। गुरुवार को चालक सहित तीन लोग कार पर सवार होकर भागलपुर से अकबरनगर की ओर जा रहे थे। बाईपास के समीप चालक ने देखा कि कार से धुंआ निकल रहा है। जब तक वाहन चालक कुछ समझ पाते तब तक कार में आग लग गई। कार में सवार चालक सहित तीनों लोगों ने कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। थाना प्रभारी रोहीत रीतेश ने बताया कि चालक के अनुसार शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई है। कार पर सवार तीनों लोग बाल-बाल बच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...