भागलपुर, अगस्त 11 -- बाढ़ के पानी ने खेरैहिया पंचायत में शिक्षा और अकबरनगर में बैंकिंग सेवाओं को भी ठप कर दिया है। पंचायत के तीनों सरकारी स्कूलों के भवन में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। इसके कारण स्कूलों में पठन-पाठन पूरी तरह बंद है। बच्चों की पढ़ाई पहले ही बाढ़ के कारण प्रभावित थी, अब भवनों में पानी घुसने से किताब-कापियां, फर्नीचर और आवश्यक सामग्री भी खराब हो रही है। इसी तरह यूको बैंक शाखा भी पूरी तरह जलमग्न हो गई है। बैंक के भीतर पानी घुसने से रिकॉर्ड, फर्नीचर और उपकरण डूब गए हैं। बैंक का संचालन बंद होने से ग्रामीणों को लेन-देन, नकद निकासी और सरकारी योजनाओं की राशि प्राप्त करने में भारी दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...