अलीगढ़, अगस्त 11 -- n श्रावण मास के अंतिम दिन पूर्णिमा को भव्य मेले का आयोजन n घरेलू उपयोग के सामान, सजने सवरने के सामान की लगीं दुकानें लोधा, संवाददाता। शनिवार को सिद्ध पीठ श्री खेरेश्वर धाम परिसर में रक्षाबंधन के अवसर पर श्री खेरेश्वर महादेव भगवान का भाव श्रृंगार बाबा बर्फानी के रूप में किया गया। जिसमें भगवान बहुत ही मनमोहक नजर आए। श्रावण मास के अंतिम दिन पूर्णिमा को भव्य मेले का आयोजन किया गया। श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति के अध्यक्ष ठाकुर गेहराज सिंह ने बताया कि आज रक्षाबंधन के अवसर पर आसपास की माताएं बहनें खेरेश्वर महादेव के दर्शन करने आती हैं। उनके लिए मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें घरेलू उपयोग के सामान की दुकानें, सजने सवरने के सामान की दुकानें, बच्चों के लिए झूले, खेल खिलौनों की दुकानें लगाई गई है। ...