अलीगढ़, जुलाई 30 -- लोधा, संवाददाता। लोधा पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने खेरेश्वर मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं से मोबाइल चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। गिरोह के पांच बदमाशों से एक दर्जन मोबाइल बरामद किए हैं। मंगलवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जिन्हें वहां से जेल भेज दिया है। सभी आरोपियों पर अलग अलग थानों में आपराधिक इतिहास है। बताते चलें कि श्री खेरेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह के प्रत्येक सोमवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। काफी श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन चोरी होने की सूचना मिल रही थी। जिसको लेकर लोधा कोतवाल अंकित सिंह ने सोमवार को खेरेश्वर चौकी इंचार्ज मनिन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की और सिविल ड्रेस में मंदिर परिसर में निगाह रखने को कहा। गठित की गई पुलिस टीम ने ...