अलीगढ़, जुलाई 23 -- लोधा, संवाददाता। खेरेश्वर महादेव मंदिर सोमवार को दोपहर बारह बजे पत्नी के साथ जलाभिषेक करने आए एक युवक की जेब काटकर अज्ञात चोर ने दस हजार रुपये निकाल लिए। युवक का कहना है कि उसके पर्स में अन्य कागजात भी रखे हुए थे। पीड़ित युवक ने लोधा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। बता दे कि हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव सफ़ेदपुरा निवासी नेत्रपाल पुत्र बुद्धसैन ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ खेरेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक और दर्शन करने के लिए आए थे। श्रद्धालुओं की भीड़ की लाइन में किसी अज्ञात चोर ने जेब काटकर पर्स चोरी कर लिया। नेत्रपाल ने बताया कि पर्स में रुपयों के साथ जरूरी कागजात भी रखे हुए थे। पीड़ित ने लोधा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है, पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। खेरेश्वर मंदिर से...