अलीगढ़, अगस्त 30 -- लोधा, संवाददाता। खैर रोड स्थित श्री खेरेश्वर धाम मंदिर परिसर में विराट मेला देव छठ 2025 का आयोजन प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम प्रातः श्री दाऊजी महाराज का पंचामृत, गंगाजल से अभिषेक किया गया। फूल बंगला एवं भव्य श्रृंगार के बाद दर्शन प्रारंभ हुए। शाम 4:00 बजे से हवन, यज्ञ, पूजन वैदिक ज्योतिष संस्थान के आचार्य गौरव शास्त्री, रवि शास्त्री ने श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति के पदाधिकारी ने किया।शाम 7:00 बजे मेले का शुभारंभ महामंडलेश्वर श्री पूर्णानंद पुरी जी महाराज, वरिष्ठ भाजपा नेता आर पी सिंह पराई, समाजसेवी सुमित सराफ, लाजेश सराफ, महक सिंघल द्वारा फीता काटकर किया गया। उसके बाद सभी अतिथियों ने दाऊजी महाराज का पूजन किया। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों का स्वागत 101 किलो की फूल माला से किया गया। महामंडलेश्वर पूर्णानंद पुरी जी...