अलीगढ़, जुलाई 28 -- लोधा। श्री खेरेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने आ रहे श्रद्धालुओं से चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। बीते दो सोमवारों में करीब एक दर्जन से अधिक मोबाइल चोरी हो गए और कई श्रद्धालुओं की जेब कतरों द्वारा पर्स पार कर दिए। तृतीय सोमवार को दोपहर करीब दो बजे जलाभिषेक करने पहुंचे लोधा के गांव भीकमपुर निवासी श्रद्धालु नरेंद्र पुत्र खचेर सिंह नहीं बताया कि वह भगवान शिव को मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए आए थे जल चढ़ाने के दौरान पेट की जेब से किसी व्यक्ति ने उनका फोन चोरी कर लिया। पीड़ित ने थाने में मोबाइल चोरी की तहरीर दी है। वही अमित पुत्र चंद्रपाल उर्फ भोला निवासी नादा वाजिदपुर थाना रोरावर दोपहर को जलाभिषेक करने आए थे चोरों ने उनके पेट की जेब से 14000 रुपए पार कर दिए। जब उन्हें इनक...