अलीगढ़, सितम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ के प्राचीन खेरेश्वर धाम में चल रहे देवछठ मेले के समापन में डांसरों ने फिल्मी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। सादगी से शुरू हुआ कार्यक्रम कुछ ही देर में अश्लील डांस में बदल गया। यह देखकर कार्यक्रम में मैाजूद महिलाएं शर्म के मारे वहां से उठकर चली गईं। वहीं बैठे बुर्जुग, युवा डांस की वाह-वाही करते हुए मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। सोशल मीडिया पर डांस की कई वीडियो वायरल हो रही हैं और लोग इसकी निंदा कर रहे हैं। प्राचीन खेरेश्वर धाम में 10 दिवसीय देवछठ मेले के आयोजन की शुरूआत 29 अगस्त को हुई थी। सात सितंबर को कंस के पुतला दहन के साथ समापन हुआ। कंस पुतला दहन के बाद सांस्कृतिक हाल में रागिनी कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम की शुरूआत रागिनी की जगह चार लड़कियों के डांस से हुई। एक-एक करके डांसरों ने छत प...