एटा, फरवरी 13 -- गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर में पहुंचे खेरिया कलां के लोगों ने एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश को शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि प्रधानाध्यापक पर बच्चे के साथ मारपीट करने का आरोप झूंठा है। एडीएम प्रशासन को दिए शिकायती पत्र में खेरिया कलां के लोगों ने बताया है कि विद्यालय में दूध वितरण 10 बजे होता है। मध्यान्ह भोजन में बच्चों को 12 बजे भोजन खिलाया जाता है। प्रांशु से गलती से दूध फैला नहीं था। उसने दूध पर जमी मलाई को हटाकर नाली में फेंका। इसकी शिकायत बच्चों ने प्रधानाध्यापक से की थी। शिकायती पर प्रधानाध्यापक ने उससे पूछा। बच्चे के दाहिने कान में पहले से पस आता था। बांये गाल पर प्रधानाध्यापक की थपकी देने पर दाये कान का पर्दा कैसे फट गया। इनके हटने से विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था अवरुद्ध हो जाएगी। ग्रामवासियों ने एडीएम प्रशासन से माम...