कानपुर, दिसम्बर 18 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से संबद्ध काउण्टी क्रिकेट क्लब की ओर से चल रही 15वीं स्व. केएस सक्सेना क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें ग्रेजुएट क्लब ने खेरापति क्लब को 80 रन से हराया। इस जीत के साथ ग्रेजुएट क्लब ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच में ग्रेजुएट क्लब ने 28 ओवर में छह विकेट पर 260 रन बनाए। टीम की ओर से अतफ खान ने 82 रन, मयंक दुबे ने 56 रन और हेमंत ने 56 रन की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी में शैलेंद्र पाल ने दो, विकास भरतरिया, आर्यन सक्सेना व बलराम वर्मा ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में खेरापति क्लब की पूरी टीम 27.4 ओवर में 180 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सौरभ सिंह ने 55 रन, आर्यन सक्सेना ने 32 रन बनाए। गेंदबाजी में बिलाल फिरोज ने ती...