आगरा, जुलाई 28 -- श्री महावीर विकलांग सहायता सेवा समिति-जयपुर एवं आगरा विकास मंच की ओर से दिव्यांगों की सेवा, दिव्यांगों के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष दिव्यांग सहायता शिविर लगाया जाएगा। यह 30 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से अग्रवाल भवन महाराजा अग्रसेन मार्ग, खेरागढ़ में शुरू होगा। शिविर में दिव्यांगजनों को जयपुर फुट, कृत्रिम हाथ (हैंड), कैलीपर आदि यंत्र बनाकर तत्काल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही बैशाखी, वॉकर व अन्य सहायक उपकरण भी निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। यह सारी सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क रहेंगी। शिविर में लाभ लेने के लिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है। इच्छुक लोग मोबाइल नंबर 7466000860, 9412722918 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...