गिरडीह, जुलाई 1 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखण्ड अंतर्गत खेरडा में रविवार को सूर्यवंशी राजपूत क्षत्रिय घटवाल विकास समिति के बैनर तले इस वर्ष के तेरहवें संस्करण में समाज के मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को समिति ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने समाज के विद्यार्थियों के उत्थान हेतु छात्रावास के लिए गिरिडीह में जमीन की उपलब्धता की जानकारी दी। वक्ताओं में मुख्य रूप से थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह व बतौर मुख्य अतिथि मंझने मुखिया रुपाश्री सिंह ने उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कार देकर आगे बढ़ने के कई टिप्स दिये। मैट्रिक में प्रथम स्थान रुक्मणि सिंह, द्वितीय सागर कुमार सिंह, तृतीय नित्या सिंह को एवं इंटर में ललन सिंह प्रथम, द्वितीय ममता कुमारी व तृतीय स्थान तुलसी सिंह को पुर...