मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- मुरादाबाद। ऑल इंडिया खेत मजदूर संगठन के सदस्यों ने बुधवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के 11 गांवों से 1250 हेक्टेयर भूमि लिए जाने के मामले में एमडीए के उपाध्यक्ष से मुलाकात की। संगठन के अध्यक्ष अविनाश चंद्र, उपाध्यक्ष हर किशोर सिंह, नेतराम भारती, यशपाल शर्मा, सुरेश सिंह रवि, डीएस वोहरा, संजीव सैनी ने वीसी के कार्यालय में वार्ता की। संगठन की ओर से जानकारी दी गई है कि वार्ता में किसी भी किसान या भूखंड स्वामी की जमीन या प्लॉट जबरन नहीं लिए जाने, किसी भी प्लॉट की चा-पांच फीट ऊंची बाउंड्री वाल नहीं तोड़े जाने, नई बाउंड्री वाल के लिए प्रार्थना पत्र देने आदि प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। मामले में हुई बुलडोजर कार्रवाई और नुकसान की जांच करा कर प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...