रुद्रपुर, जुलाई 28 -- गदरपुर, संवाददाता। गदरपुर ब्लॉक की जिला पंचायत सीट खेमपुर के खानपुर पश्चिम बूथ पर शांतिपूर्ण तरीके से पुनर्मतदान हुआ। यहां 92 फीसदी मतदान हुआ। खानपुर पश्चिम बूथ पर 24 जुलाई को प्रथम चरण में मतदान हुआ था। इसमें कुछ बैलट पेपर फटे होने पर निर्दलीय प्रत्याशी ने देर रात तक प्रदर्शन किया था। इसका संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने यहां पुनर्मतदान करवाया। पंचायत चुनाव में खेमपुर 20 जिला पंचायत सीट के बूथ नंबर 84 खानपुर पश्चिम बूथ पर 24 जुलाई को प्रथम चरण में मतदान संपन्न हुआ था। निर्दलीय प्रत्याशी संजय चतुर्वेदी ने बैलट पेपर फटे होने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी। निर्वाचन आयोग ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए खानपुर पश्चिम बूथ पर पुनः मतदान का आदेश जारी किया था। सोमवार को खानपुर पश्चिम बूथ पर पोलिंग पार्टियां...