बिहारशरीफ, फरवरी 27 -- खेमन बिगहा गांव में हुए अखंड-कीर्तन में जुटाश्रद्धालुओं का हुजूम फोटो: 27 नूरसराय 02: खेमन बिगहा गांव में गुरुवार को अखंड-कीर्तन में शामिल श्रद्धालु। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के खेमन बिगहा गांव में महाशिवरात्रि के मौके पर महादेव स्थान में 24 घंटे का अखंड-कीर्तन गुरुवार दोपहर को संपन्न हुआ। गुरुवार सुबह से ही महादेव स्थान में शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जमा थी। अखंड कीर्तन में भी भक्तों की अच्छी संख्या दिखी। संतोष कुमार, विपिन कुमार, प्रभु मिस्त्री, धर्मेंद्र प्रसाद, रवि शंकर कुमार, अखिलेश कुमार, गुड्डू कुमार सहित अन्य लोग श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने में लगे रहे। पुरोहित निरंजन पांडेय ने बताया कि अखंड कीर्तन का मकसद ईश्वर के प्रति भक्ति को जगाना और पोषण को आसान बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...