मोतिहारी, जून 14 -- रक्सौल। शहर के खेमचन्द ताराचंद महाविद्यालय में शिक्षकों का कुल पद 38 हैं, जिसमें आठ स्थायी और पांच अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। हिन्दी में पांच पद हैं, जिसमें दो शिक्षक कार्यरत हैं, उसमें एक प्रभारी प्राचार्य हैं। तीन पद रिक्त है। अंग्रेजी में तीन पद हैं, परन्तु एक भी शिक्षक नहीं है। उर्दू में दो पद हैं, जिसमें एक भी शिक्षक नहीं है। अर्थशास्त्र में चार पद हैं, जिसमें एक स्थायी और एक अतिथि शिक्षक हैं। मनोविज्ञान में दो पद हैं और दोनों पर शिक्षक कार्यरत हैं। इतिहास में चार पद हैं, जिसमें एक स्थायी और एक अतिथि शिक्षक हैं । राजनीति शास्त्र में चार पद हैं, परन्तु एक स्थायी शिक्षक हैं, तीन पद रिक्त हैं। वाणिज्य संकाय में तीन पद हैं, जिसमें एक अतिथि शिक्षक हैं। वनस्पति विज्ञान और जीव विज्ञान में दो दो पद है परन्तु सभी रिक्त हैं।...