पटना, जुलाई 8 -- बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की 5 जुलाई को पटना में हुई हत्या का केस बिहार पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जमीन विवाद को लेकर अशोक साह ने गोपाल खेमका की हत्या की सुपारी दी थी। सुपारी ली थी पटना के ही उमेश यादव ने जिसके बदले अशोक साह ने उसे 4 लाख रुपये दिए। लेकिन खेमका मर्डर केस की छानबीन कर रही पुलिस और एसटीएफ के हाथों एनकाउंटर में मारा गया राजा, जिसकी इस हत्या में कोई भूमिका नहीं थी। पुलिस ने जो बताया उसके मुताबिक अशोक साह और उमेश यादव की जान-पहचान लगभग डेढ़ साल पहले एक शादी के दौरान हुई थी। उसके बाद दोनों लगातार संपर्क में रहे। उमेश यादव इस दौरान अशोक साह के दिए छोटे-मोटे काम निपटाता रहा। करीब डेढ़ महीने पहले अशोक साह ने गोपाल खेमका ...