चंदौली, अप्रैल 11 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के नेशनल हाईवे के समीप तेजोपुर मार्ग से सटा खेदाई नरायनपुर गांव को जाने वाली बदहाल सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। सड़क पर गिट्टी बिछाने के साथ मार्ग मरमम्त का काम तेज हो गया है। दस साल से बदहाल इस मार्ग के बन जाने से आवागमन करने वालों को काफी सहूलियत होगी। ग्रामीणों ने कहा मार्ग बन जाने से बुजुर्गों, महिलाओं, स्कूली बच्चों और वाहनों के आवागमन में सुविधा होगी। सड़क पर गड्ढे बन जाने से बारिश में भी आने जाने में काफी दिक्कत होती थी। खेदाई नरायनपुर मार्ग दस साल से बदहाल था। हिन्दुस्तान ने इस मार्ग की समस्या को प्रमुखता से उठाई और 19 फरवरी के अंक में 'सड़क पर गड्ढे और उड़ती धूल बना रही ग्रामीणों को बीमार शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद जिला पंचायत के अफ...