गोरखपुर, सितम्बर 18 -- सिकरीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के महुई निवासी धनश्याम सिंह के खेत में लगा सोलर पैनल चोरों ने बुधवार की रात उखाड़ लिया। गुरुवार अपराह्न लगभग तीन बजे जब धनश्याम खेत पर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने बताया कि महुई खुर्द स्थित उनके खेत में सरकारी सब्सिडी पर सोलर पंप और सोलर पैनल लगा था। चोर बुधवार की रात सोलर पैनल चुरा ले गए। घटना की सूचना देने पर धनश्याम गुरुवार को तहरीर लेकर सिकरीगंज थाने पहुंचे। आरोप है कि तहरीर पढ़ते ही थाना प्रभारी भड़क गए और कहा कि थाली-लोटा और साइकिल चोरी का मुकदमा लिखने नहीं बैठा हूं, जाकर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराओ। इस मामले पर थाना प्रभारी निरीक्षक सिकरीगंज सुभाष चंद्र ने कहा कि पीड़ित का लगाया गया आरोप निराधार है। पीड़ित को ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने की सलाह दी गई थी।...