औरैया, दिसम्बर 28 -- अछल्दा थाना क्षेत्र के कंधिया गांव में चोरों ने खेत में सिंचाई के लिए लगाए गए दो इंजन चोरी कर लिए। घटना की जानकारी रविवार सुबह खेत पर पहुंचने पर हुई, जिससे किसानों में आक्रोश है। कंधिया गांव निवासी गोविंद पुत्र लज्जाराम ने बताया कि शनिवार रात उसने अपने और पड़ोसी सुनील के खेत में सिंचाई के लिए इंजन लगाया था। रविवार सुबह जब वह खेत पर पहुंचा तो दोनों इंजन मौके से गायब मिले। आसपास तलाश करने के बाद भी इंजन नहीं मिले, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर अछल्दा थाना प्रभारी पंकज मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है, ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके। इस संबंध में थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो ग...