बरेली, जनवरी 14 -- नवाबगंज। एक ग्रामीण के खेत में खड़ा शीशम का पेड़ चोर काट ले गए। ग्रामीण ने तीन नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के हरदुआ किफायतुल्ला के सर्वेश चंद्र पांडेय का गांव में ही खेत है। उनके खेत में शीशम का एक पुराना पेड़ था। चार माह पूर्व आंधी में वह पेड़ खेत में गिर गया था। आरोप है कि बीते 29 दिसंबर की रात उनके ही गांव का छोटा उर्फ राजवीर, मोहित गंगवार, वीर सिंह और चार-पांच अज्ञात लोग काटकर चोरी कर ले गए। पेड़ की लकड़ी चोरी करने में मोहित गंगवार ने अपना ट्रैक्टर और वीर सिंह ने अपना ई रिक्शा इस्तेमाल किया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...