लखीमपुरखीरी, सितम्बर 10 -- सोमवार शाम खेत से घर वापस जा रहे एक युवक को नाले पार करते समय उसमें मौजूद मगरमच्छ खींच ले गया। उसको लोगों ने बाहर तो निकाल लिया लेकिन उसकी मौत हो गई थी। मझगईं थाना क्षेत्र के मुर्गहा गांव निवासी बद्री का 21 वर्षीय लड़का श्रीवास्तव सिंह अपने साथी मंगल के साथ सोमवार को खेत गया था। शाम को वापस घर लौटते समय जब दोनों गांव के पास सुतिया नाला पार कर रहा था, तभी नाले के किनारे बैठे मगरमच्छ ने अचानक उस पर हमला करके नाले के अंदर पानी में खींचने लगा। श्रीवास्तव सिंह के चचेरे भाई रवि कुमार ने बताया कि श्रीवास्तव का साथी मंगल आगे चल रहा था। श्रीवास्तव की चीख सुनकर आसपास के लोगों को आवाज देते हुए वह मदद के लिए दौड़ा। लोग श्रीवास्तव को किसी तरह मगरमच्छ से छुड़ाकर किनारे लाए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों के मुताबिक श्...