रामपुर, अप्रैल 28 -- खौदकलां में खेत से लौट रहे दो भाइयों पर धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से हमला किया गया। मामला बीते बृहस्पतिवार का है। ग्राम खौदकलां निवासी अभिषेक और उसका भाई कपिल सुबह के समय अपने खेत से लहसुन लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव स्थित शिव मंदिर के पास गांव निवासी अभिषेक और अजय से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि दोनों ने धमकी देते हुए सोनू, गुड्डू और मोनू को फोन कर मौके पर बुला लिया। इस दौरान आरोपी लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर घर में घुस गए और जानलेवा हमला कर दिया। घायल कपिल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव निवासी अभिषेक, अजय, सोनू, गुड्डू और मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...