प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- कुंडा, संवाददाता। मां के साथ ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहे साइकिल सवार छात्र को खेत से लौटते समय बेकाबू दुग्ध वाहन ने कुचल दिया। छात्र के मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रयागराज के सुमेरी का पुरवा मलाक हरहर गांव निवासी अनिल यादव की ससुराल कुंडा कोतवाली के कुटिया बहरिया चौंसा गांव निवासी भारत लाल होमगार्ड के घर है। अनिल बीएसएफ का जवान हैं और उड़ीसा में सेवारत हैं। उनकी पत्नी संगीता देवी अपने बच्चों संग मायके कुटिया चौंसा में रहती है। अनिल का 14 वर्षीय बेटा आदित्य यादव कक्षा नौ का छात्र था। बुधवार सुबह खेत से मवेशी भगाकर लौट रहे साइकिल सवार आदित्य को सुबह करीब नौ बजे कुंडा करेंटी रोड सामने से आ रहे तेज रफ्तार दुग्ध वाहन ने कुचल दिया। परिजन और आसपास ...